आइएम् रिसर्च : देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में योगी सरकार को आये अभी कुछ ही महीने हुए है लेकिन प्रशासन और ला एंड आर्डर के सन्दर्भ में किये गये उनके दावों और वादों पर उँगलियाँ अभी से उठने लगी है | लोगों का सवाल अभी भी पहले की तरफ इस योगी सरकार से यही है कि क्या राज्य में अपराधियों के जरिये किये जाने वाले अपराधों की संख्या शून्य हो गयी है अगर नही तो क्यूँ ?
योगी वैसे तो ला एन्ड आर्डर के बारे में काफी सख्त विचार के माने जाते रहे है उन्होंने चंद दिनों पहले दिए अपने बयाँन में यूपी के अपराधियों स्टेट छोड़ कर कहीं और चले जाने की नसीहत की थी लेकिन यूपी के इन भय्या लोगों पर शायद उसका कोई असर नही हुई और उसका नतीजा है अपराध की दर का लगातार पहले की तरह ही बरकार रहना |
अखबार आज भी पहले की तरह ही बलात्कार और कत्ल की खबरों से भरे पड़े है जैसा कि स्पा सरकार में भरे रहते है | लोगों का मानना कि व्यवस्था में कोई बड़ा परिवर्तन नही आया है बल्कि एंटी रोमियो स्क्वाड और अवैध स्लाटर हाउस जैसे फैसलों को लेकर ही मीडीया के जरिये बनाई गयी छवि को लोगों में भुनाया जा रहा है |