मुख़बिर न्यूज़: जिओ के आने के बाद भारत में जिस तेजी से 4जी तकनीक का विस्तार हुआ है वह अपने आप में अद्भुत और अतुलनीय है। यह जियो का ही कमाल है कि आज भारत इंटरनेट प्रयोग के मामले में विश्व में प्रथम स्थान पर पहुंच चुका है।
जियो के आने से एक तरफ भारत में जहां डिजिटल क्रांति का विस्तार हुआ वहीं कुछ ऐसी समस्याओं ने भी जन्म ले लिया है जिनके आने वाले समय में कठोर परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
CIEL HR सर्विसेज द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक जियो की वजह से भारत में 80000 लोगों की नौकरियां संकट में पड़ गई है क्योंकि टेलीकॉम कंपनियों को जियो की वजह से लगातार घाटे का सामना करना पड़ रहा है और इस वजह से उन्होंने कंपनी में काम कर रहे लोगों की संख्या कम करना शुरू कर दी है।
रिपोर्ट की मानें तो अब तक वोडाफोन, एयरटेल, आइडिया और यूनीनार जैसी टेलीकॉम कंपनियां 40000 से भी अधिक लोगों को नौकरियों से निकाल चुकी है और यह आंकड़ा आने वाले समय में लाखों तक पहुंच सकता है।
CIEL HR की माने तो टेलीकॉम कंपनियों के इस कदम के बाद लोगों के सामने रोजी रोटी का मसला पड़ गया है और वह दूसरी नौकरियों की तलाश में लग गये है।