चंडीगढ़। साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए गए सिरसा में स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सीबीआई की विशेष अदालत आज रोहतक के सोनार जिला जेल में ही सजा सुनाएगी। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने सुरक्षा और हिंसा जैसी घटनाओं को फिर से होने से रोकने के मद्देनजर सीबीआई की पंचकूला अदालत को एक दिन के लिए सोनार जेल स्थानांतरित करने के आदेश दिए हैं, जिसके तहत अब जेल में ही अस्थायी अदालत बनाई जाएगी और यहीं डेरा प्रमुख को सजा की घोषणा के समय प्रदान किया जाएगा। सीबीआई के विशेष जज जगदीप सिंह 28 अगस्त को हेलिकॉप्टर से सोनार जेल पहुंचेंगे और वहीं डेरा प्रमुख को उक्त मामले में सजा सुनाएंगे।
पहले इसी अदालत ने डेरा प्रमुख को यौन शोषण के मामले में पिछले 25 अगस्त को दोषी करार दिया था। इसके बाद तुरंत ही पुलिस डेरा प्रमुख को हिरासत में ले कर हेलीकाप्टर में रोहतक लेकर गई थी। दूसरी ओर डेरा प्रमुख को आज सजा का ऐलान होने के मद्देनजर जिला प्रशासन ने डेरा समर्थकों के आने की आशंका के मद्देनजर जहां रोहतक सभी सीमाओं के साथ ही सिरसा-रोहतक और हिसार-रोहतक राजमार्ग पूरी तरह से सील कर दिया है । इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर उन पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती और नाके बढ़ा दिए हैं।
पढ़ें – हाईकोर्ट की खट्टर को फटकार, राजनीतिक हित के लिए प्रदेश को जलने दिया
इस बीच, हरियाणा के पंचकुला, रोहतक, भिवानी, कीथल और अन्य जिलों के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों, कॉलेजों और सभी शैक्षिक संस्थानों को 28 अगस्त को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। यह सूचना कल यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई। तय डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत सिंह को सीबीआई अदालत द्वारा सोमवार रोहतक जेल में सज़ासुनाए जाने के मद्देनजर क़ानून व्यवस्था के बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है।