आईएम न्यूज :तकनीक के इस दौर में हर किसी का सपना है कि वो आसमानों पर हवाई सैर करे लेकिन आप तब क्या कहेंगे जब आपकी साइकिल सफर का खर्च ही लाखो करोडो में पहुँच जाये । जी हां हम बात कर रहे है हाल ही में लांच हुई बुगाती की नई साइकिल की जिसकी कीमत कम्पनी ने 26 लाख रूपये रखी है ।
सूत्रों के मुताबिक फ़्रांस की सुपर कर निर्माता कम्पनी बुगाती ने इस कार की कीमत 40000 डॉलर यानी लगभग 26 लाख रूपये रखी है । कम्पनी ने इस साइकिल को इस तरीके से डिजाइन किया है कि आप इसके रंग को अपने मन मुताबिक ढाल सकते है ।
लेकिन इन सब के बावजूद इस साइकिल की सबसे बड़ी उपलब्धि तो यही है कि ये 11 पाउड यानी 5 किलो की है । इसे कार्बन फाइबर से एयरोडायनमिक तकनीक से बनाया गया है ताकि इसकी स्पीड को आम साइकिलों की स्पीड से ज्यादा किया जा सके ।
खबरों के मुताबिक कम्पनी ने इन लिमिटेड एडिशन साइकिलों की अभी महज 667 यूनिट्स ही तैयार करवाई है जिसे डिमांड के आधार पर उपलब्ध कराया जा रहा है । हालांकि बुगाती इस साइकिल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कब लांच करेगीे इसके बारे में अभी कुछ नही कहा जा सकता लेकिन फिलहाल ये साइकिल विश्व भर में कौतूहल का विषय जरूर बनी हुई है ।