मुख़बिर न्यूज़: सन 2008 में हुए मालेगांव बम धमाका मामले में एनआईए की स्पेशल अदालत ने साध्वी प्रज्ञा समेत अन्य आरोपियों को तलब किया है और उनके वकीलों को नसीहत की है कि आरोपी हर हाल में कोर्ट में मौजूद रहे।
अदालत ने प्रज्ञा ठाकुर समेत मुकदमे का सामना कर रहे रमेश उपाध्याय, समीर कुलकर्णी, अजय राहेकर, कर्नल प्रसाद पुरोहित और सुधाकर द्विवेदी एवं सुधाकर चतुर्वेदी को हाजिर रहने का हुक्म देते हुए मामले की अगली सुनवाई 3 दिसंबर तक टाल दी है
मालेगांव बम धमाके में पीड़ित पक्ष के वकील शाहिद नदीम ने एनआईए के स्पेशल जज पी आरेस्ट्रे को बताया कि इस बम धमाके में जान खोने वाले लोग पिछले 12 सालों से इंसाफ का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी हर बार कोर्ट ना आ पाने का कोई ना कोई बहाना कर देते हैं इस पर स्पेशल जज ने सख्त हिदायत करते हुए कहा की अगली सुनवाई में सभी आरोपियों को हर हाल में आना ही होगा।