मुख़बिर न्यूज़: प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 26 ठिकानों पर छापे मार कार्रवाई की है। ईडी ने पॉपुलर फ्रंट (PFI) के नेशनल चेयरमैन ओएम अब्दुल सलाम और केरल के प्रदेश अध्यक्ष नसरुद्दीन एलारोम के ठिकाने पर भी छापेमारी की।
अब्दुल सलाम के मुताबिक तमिलनाडु, कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, दिल्ली और केरल के क़ई जिलों में ईडी की ओर से छापेमारी की गई। इस छापेमारी के पीछे का मकसद पीएफआई और उससे संबंधित लोगों के खिलाफ फर्जी तरह से धन एकत्र करने के सबूत जुटाना है।
वहीं दूसरी तरफ पीएफ़आई ने आरोप लगाया है कि ईडी पीएफआई नेताओं के घरों में किसानों के मुद्दे से ध्यान भटकाने छापेमारी कर रही है। वो इस तरह हमें न्याय के लिए आवाज उठाने से नहीं रोक सकते या अधिकारों की लोकतांत्रिक लड़ाई को कमजोर नहीं कर सकते। याद रहे कि इससे पहले भारत में पीएफआई पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगते रहे हैं। हालांकि पीएफआई का कहना है कि वह बस मुस्लिम शशक्तिकरण के लिए काम करती है।