गॉल। आज भारत ने अपने प्रतिद्वंद्वी श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में 304 से हराकर शानदार विजय हासिल की है . इस के साथ भारत चल रही तीन मैचों की सीरीज श्रंखला में 1-0 से आगे हो गया है. भारत के 550 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की दूसरी पारी 76.5 अवरों में 245 रनों पर सिमट गई. जबकि दूसरी पारी में श्रीलंका के 8 विकेट ही हुए हालाँकि गुणरत्ने तथा कप्तान रंगना हैराथ चोट के चलते बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे जोकि भारत के लिए फायदेमंद साबित हुआ . याद रहे कि भारत ने विराट कोहली के शतक की मदद से अपनी दूसरी पारी 3 विकेट पर 240 रन बनाकर घोषित कर दी थी.
कोहली और अजिंक्य रहाणे (नाबाद 23) ने भारतीय टीम के लिए बहुत तेजी से रन बटोरे. दर्शकों को भारतीय कप्तान ने अपने शतक के लिए अधिक इंतजार नहीं कराया और छठे ओवर में 133 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर दिया . कोहली ने 136 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा. इस पारी के दौरान कोहली ने पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर (116 टेस्ट) और वीवीएस लक्ष्मण (134 टेस्ट) की भी बराबरी कर ली जिनके नाम पर 17 टेस्ट शतक दर्ज हैं.
इस टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन भी उत्कृष्ट रहा उन्होंने उपुल थरंगा (10) को बोल्ड कर श्रीलंका को पहला झटका दिया. हालाँकि कि इससे पहले शमी की दो गेंद पर ही विराट कोहली ने थरंगा का विराट स्लिप में कैच छोड़ दिया था, लेकिन थरंगा इस जीवनदान का कोई फायदा नहीं उठा सके.
उमेश यादव ने 02 रन पर खेल रहे श्रीलंकन बैट्समैन गुणतिलका का विकेट झटक भारत को दूसरी सफलता दिलाने में मदद की . जडेजा ने मेंडिस (36) और एंजेलो मैथ्यूज़ को रिद्धिमान साहा तथा पंड्या के हाथों कैच करवा कर भारत विजय की स्थति और भी आसान कर दी | यहाँ पर दिलचस्प बात ये है कि अंपायर ने मेंडिस को नॉट आउट करार दिया था लेकिन जडेजा के कहने पर कोहली का लिया गया रिव्यू फैसला बारत के लिए वरदान साबित हुई |
पढ़ें – मोहम्मद शमी से हुई बदसलूकी, घर में घुसकर मारने की कोशिश
करुणारत्ने ने निरोशन डिकवेला के साथ मिल कर श्रीलंका की टीम को संभालने की कोशिस की उन्होंने पांचवें विकेट के लिए 101 रन जोड़े. हालाँकि ये साझेदारी ज्यादा देर न चल स्की और आश्विन की गेंद पर डिकवेला (67) विकेटकीपर साहा के हाथों कैच दे बैठे | मेंडिस के विकेट के बाद श्रीलंकन टीम थोडा संभली जरूर थी लेकिन आश्विन जैसे भारतीय धुरंधरों की धारदार गेंदबाजी ने श्रीलंका के चारो खाने चित्त कर दिए |
इससे पहले, भारत ने अपनी दूसरी पारी 3 विकेट पर 239 रन बनाकर घोषित की थी . इस तरह भारत का कुल स्कोल 549 रनों तक पहुँच गया था. श्रीलंका को जीत के लिए चौथी पारी में 550 रनों का लक्ष्य मिला जिसे भेदने में श्रीलंकन टीम नाकाम हो गयी