मुख़बिर न्यूज़: कोरोना महामारी को तीसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार के दिशा निर्देश पर उत्ततर प्रदेश सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। निर्देश में साफ कहा गया कि अगर कोई इन आदेशोंं का पालन नहीं करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सितम्बर से लगातार मौसम में बदलाव और कोरोना के तीसरे कहर की बढ़त को देखते हुए यूपी सरकार ने कई बड़े फैसले किये हैं। सरकार की माने अगर स्थिति बिगड़ी तो आनेे वाले वक्त में एक बार फिर लॉक डाउन लगाया जा सकता है।
यह हैं मुख्य 8 निर्देश
1 शादी समारोह के लिए गाइड लाइन जारी
2 शादी में 100 लोग सीमित, बैंड और डीजे पर रोक
3 मैरिज होम की क्षमता 100 तो 50 लोग ही होंगे शामिल
4 उल्लंघन पर होगा मुकदमा
5 शादी में बुजुर्ग, बीमार को आमंत्रित नहीं किया जाएगा
6 कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने पर धारा 144 और 188 के तहत कार्रवाई
7 घर में शादी है तो जिला प्रशासन से कोई अनुमति नहीं लेनी होगी
8 संबंधित थाने में शादी समारोह की जानकारी देनी होगी।