बाराबंकी के खजुरी क्षेत्र में खेल प्रेमियों के लिए ये एक ऐतिहासिक अवसर है। खज़ुरी में भारतीय विराट कुश्ती दंगल महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश विदेश की नामी हस्तियां हिस्सा ले रही हैं। इस प्रतिष्ठित आयोजन का नेतृत्व क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ सचिव और मशहूर शिक्षाविद डॉ उदय प्रताप सिंह (प्रोफेसर साहब) कर रहे हैं। उनके साथ उनके छोटे भाई डॉ देव प्रताप सिंह एवं शैलेंद्र सिंह शैलू के अथक प्रयासों से यह विराट आयोजन साकार हो रहा है।
आयोजकों के अनुसार, इस दंगल महोत्सव में भूटान और नेपाल सहित भारत के विभिन्न राज्यों—दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश—से प्रसिद्ध पहलवान भाग लेंगे। दो दिवसीय प्रतियोगिता में पारंपरिक अखाड़ा शैली में उच्चस्तरीय कुश्ती मुकाबले होंगे, जो दर्शकों के लिए रोमांच और खेल भावना का अनूठा संगम प्रस्तुत करेंगे।
यह आयोजन न केवल कुश्ती जैसी पारंपरिक भारतीय खेल विरासत को बढ़ावा देगा, बल्कि युवाओं में खेल के प्रति रुचि और अनुशासन को भी प्रोत्साहित करेगा। आयोजकों ने बताया कि इस भव्य महोत्सव में प्रदेश के कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और अधिक बढ़ेगी।
स्थानीय खेल प्रेमियों और ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए यह दंगल महोत्सव एक बड़ा मंच सिद्ध होगा, जहां वे देश–विदेश के नामचीन पहलवानों को एक ही अखाड़े में संघर्ष करते देख सकेंगे। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
